Sponsor

नींद आने के ये उपाय करने से मिनटों में आएगी अच्छी और गहरी नींद

नींद आने के उपाय




  • सोने से कम से कम 4 घंटे पहले तक कैफीन ( CAFFEINE ) युक्त किसी भी पदार्थ ( जैसे कॉफ़ी ,कुछ दवाइयां आदि ) का सेवन न करें |


  • अपने कमरे के सभी आवाज़ और रौशनी करने वाले उपकरणों जैसे टेलीविज़न, मोबाइल ,दीवार घडी आदि को बंद कर दीजिए |

  •  धूम्रपान बंद कीजिये या कम कीजिये क्योंकि इसमें कैफीन की तरह निकोटीन ( NICOTINE) होता है ,जो नार्मल स्लीप साइकिल को डिस्टर्ब करता है | 

  • रात को हमेशा हल्का भोजन ही करें | 

  • दिन में न सोयें ,क्योंकि दिन की ज्यादा नींद आपके नार्मल स्लीप साइकिल को डिस्टर्ब करती है |

  • सोने से 4 घंटे पहले के समय में अपनी मीठा | 

  • चीनी  खाने की मात्रा को कम करें  |

  • आप अपने सोने और उठने का एक निश्चित समय रखें |

  • अगर आप कुछ ऐसी दवाओं ( जैसे THYROID की दवाई ,कुछ कैफीन युक्त दवाएं आदि ) का सेवन कर रहें हैं जो आपकी नींद न आने का कारण बन रहीं हैं , तो एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें |

  • इसके इलावा अच्छी नींद के लिए आप साधारण मैडिटेशन या GENTLE YOGA (पॉवर योगा नहीं )  कर सकते हैं |

  • अपने सोने के कमरे में ज्यादा तेज रौशनी का प्रयोग न करें ,हलकी रौशनी का प्रयोग ही करें |

  • आपके BED का गद्दा आरामदायक होना चाहिए ( न ज्यादा नर्म ,और न ज्यादा सख्त हो )|

  • अच्छी नींद के लिए आप आप lavender oil की कुछ बूँदें अपने तकिये पर डाल सकते हैं या rosewood oil की कुछ बूँदें कमरे में स्प्रे कर सकते हैं |



नींद आने के उपाय के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें ये विडियो :--







नींद आने के ये उपाय करने से मिनटों में आएगी अच्छी और गहरी नींद नींद आने के ये उपाय करने से मिनटों में आएगी अच्छी और  गहरी नींद Reviewed by LK on जुलाई 09, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.