Sponsor

सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक

सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक

इस लेख में आप जान सकते हैं सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक कैसे बनाना है और उसका इस्तेमाल कैसे करना है |

आवश्यक सामग्री

6 चम्मच मेहंदी का पाउडर   
4 चम्मच कॉफ़ी पाउडर      
1½ गिलास पानी            
नारियल का तेल
GLOVES
एप्लीकेटर ब्रश


सफ़ेद बालों को काला करने के लिए हेयर पैक
 कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक

कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक बनाने की विधि

कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में 1½ गिलास पानी डालकर उसमे 4 चम्मच कॉफ़ी पाउडर डाले और इसे गर्म करें |
जब ये 1 गिलास रह जाये तो इसे उतार लें और ठंडा होने दें |
जब ये गुनगुना रह जाये तो इसमें 6 चम्मच मेहंदी पाउडर मिला कर इसे अच्छे से मिक्स कर लें |
इसे रात भर के लिए ढक कर रख दें |
और सुबह अपने बालों में लगाएं |


सफेद बालों को काला करने के लिए हेयर पैक
कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक


कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक लगाने की विधि

कॉफी और मेहंदी के हेयर पैक को लगाने से पहले आप अपने बालों की HAIRLINE , कानों पर और गर्दन पर नारियल का तेल लगा लें अब हाथों पर GLOVES डालकर मेहंदी को अपने बालों पर एप्लीकेटर ब्रश की मदद से लगाएं |
मेहंदी को बालों की जड़ों से लगाते हुए छोर तक जाएँ जब आपके सारे बालों पर मेहंदी लग जाए तो बेहतर होगा आप अपने सिर को SHOWER CAP से ढक लें मेहंदी को अपने बालों पर 2 से 3 घंटे लगा रहने दें |
और बाद में सादे पानी से अच्छे से सिर धो लें | अगर आप किसी केमिकल रहित हर्बल शैम्पू से सिर धोना चाहते हैं तो मेहंदी को कम से कम 4 से 5 घंटे के लिए लगा कर रखें | बाल सूखने पर बालों में हल्का सा तेल जरूर लगायें |


कॉफी और मेहंदी के हेयर पैक के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें ये विडियो :





सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक सफ़ेद बालों को काला करने के लिए कॉफी और मेहंदी का हेयर पैक Reviewed by LK on जुलाई 23, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.