Sponsor

पपीता, हल्दी और बेसन से अनचाहे बाल हटाना

पपीता, हल्दी और बेसन से अनचाहे बाल हटाना  

इस लेख में आप जानेंगें पपीता, हल्दी और बेसन के पैक के उपयोग से आपके शरीर से अनचाहे बाल हटाना बहुत आसान है और इस पैक के उपयोग से अनचाहे बाल जल्दी नहीं आते |


पपीता, हल्दी और बेसन से अनचाहे बाल हटाना
अनचाहे बाल हटाना 

पपीता, हल्दी और बेसन से अनचाहे बाल हटाना  

पपीता, हल्दी और बेसन के इस पैक के उपयोग से आपके शरीर के अनचाहे बाल हमेशा के लिए ख़त्म हो जायेंगें |

अनचाहे बाल हटाने के लिए पैक बनाने की आवश्यक सामग्री

पपीता                        बेसन
हल्दी                        एलो वेरा GEL
सरसों का तेल                 मॉइस्चराइजर


अनचाहे बाल हटाने के लिए पैक बनाने की विधि 

सबसे पहले आप पपीते को काट करउसे ग्राइंड करके उसका पेस्ट बना लें |
अब एक कटोरी में पपीते का पेस्ट 1 चम्मचएलो वेरा GEL  2 चम्मचसरसों का तेल 1 चम्मचबेसन ½ चम्मच और हल्दी ½ चम्मच डाल कर इन्हें अच्छे से मिला लीजिए |

इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जायेगा |

अनचाहे बाल हटाने के लिए पैक लगाने की विधि 

अब इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं जहां से आप बाल हटाना चाहते हैं |
इस पेस्ट को 25 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दें और सूखने दें |

सूखने के बाद एक साफ़ कॉटन के कपडे से बालों की ग्रोथ की उल्टी दिशा में रगड़ते हुए इस सूखी पेस्ट को उतारें |
और साफ़ पानी से धो लें | आपके अनचाहे बाल उस जगह से साफ़ हो जायेंगें |
बाद में आप किसी मॉइस्चराइजर से उस जगह हल्की मसाज जरूर कर लें |


अनचाहे बाल हटाना  विषय पर अधिक  जानकारी के लिए देखें ये विडियो 




अस्वीकरण (DISCLAIMER) :--
इस लेख में जानकारी आपके ज्ञान के लिए दी गयी है | किसी भी उपाय / नुस्खे / दवा आदि को इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह जरूर कर लें ,क्यूंकि वो आपके स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा जानता है | हमारे किसी उपाय / नुस्खे / दवा आदि के इस्तेमाल से यदि किसी को कोई नुक्सान होता है, तो उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी |    
पपीता, हल्दी और बेसन से अनचाहे बाल हटाना पपीता, हल्दी और बेसन से अनचाहे बाल हटाना  Reviewed by LK on अगस्त 01, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.