Sponsor

गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के नुकसान

गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के नुकसान

इस लेख में आप ये जानेंगें कि गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के क्या नुकसान हैं | और साथ ही कुछ सुझाव बताये गए हैं कि अगर आपको गीले कपडे घर के अंदर सुखाने ही पड़ें तो इन्हें अपनाकर आपको घर के अंदर गीले कपडे सुखाने के नुकसान न हों |

गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के नुकसान


बरसात और सर्दी में गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के नुकसान
गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के नुकसान

आप कपडे धोकर उन्हें खुले में ( घर के बाहर ) सुखाते हैं तब तक तो बहुत अच्छा है परन्तु अगर आप गीले कपडे घर के अन्दर जैसे बरसात या सर्दी के मौसम में सुखाते हैं तो ये करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है |

क्यूंकि वैज्ञानिकों के अनुसार इससे आपके घर के अन्दर की आर्द्रता (HUMIDITY) 30% तक बढ़ जाती है | और ये बढ़ी हुई नमी MOLDS जैसे कीटाणुओं को बढ़ाने में मददगार होती है |

जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) अच्छी है उन के लिए तो ये कीटाणु कोई दिक्कत नहीं करते हैं, परन्तु जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (IMMUNE SYSTEM) कमजोर है उनमें ये कई तरह की LUNG INFECTIONS का कारण बनते हैं |
और जिन लोगों को सांस सम्बन्धी कोई दिक्कत है ये कीटाणु उनकी इस दिक्कत को बढ़ा सकते हैं |

गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के नुकसान से बचने के सुझाव 

अगर आपके पास घर के अन्दर गीले कपडे सुखाने के इलावा और कोई विकल्प नहीं है तो ऐसे सुखाएं कि आपको कोई नुकसान न हो --

* अपने बेडरूम में गीले कपडे कभी भी न सुखाएं |

* जब घर के अंदर गीले कपडे सुखाएं तो कोशिश करें कि खिडकियों को खुला रखें |

* घर के अंदर गीले कपडे सुखाएं तो कोशिश करें कि आप कपड़ों को शाम की बजाए सुबह ही सुखाएं |

* अपने घर की खिडकियों को जब भी समय मिले खोलें ताकि घर के अंदर की नमी युक्त हवा बाहर जा सके और ताज़ी हवा अन्दर आ सके |

* इसके इलावा आप किसी अच्छे DEHUMIDIFIER का भी  इस्तेमाल कर सकते हैं |

आपके स्वास्थ्य के लिए घर के अन्दर की हवा की आर्द्रता गर्मियों में 50% और सर्दियों में 30% से 40% से ज्यादा नहीं होनी चाहिये |


गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के नुकसान पर और जानकारी के लिए देखें ये विडियो 



गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के नुकसान गीले कपडे घर के अंदर सुखाने के नुकसान Reviewed by LK on अगस्त 02, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

top navigation

Blogger द्वारा संचालित.